RS Shivmurti

अग्रहरि समाज वाराणसी महानगर का चुनाव संपन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

अग्रहरि समाज वाराणसी महानगर का चुनाव आज एस बी ग्रैंड होटल के हाल में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस चुनाव में निर्विरोध रूप से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें श्री रमेश अग्रहरि को अध्यक्ष, श्री लालचंद अग्रहरि को उपाध्यक्ष, श्री भरत कुमार अग्रहरि को महामंत्री, श्री अनूप कृष्णा अग्रहरि को कोषाध्यक्ष और श्री अशोक अग्रहरि को राष्ट्रीय महामंत्री एवं संरक्षक के रूप में चुना गया।

RS Shivmurti

महिला अध्यक्ष पद पर श्रीमती शशि लता अग्रहरि और युवा अध्यक्ष पद पर मनीष अग्रहरि को नियुक्त किया गया। पूर्व अध्यक्ष श्री संजय अग्रहरि और पूर्व कोषाध्यक्ष श्री आशीष कृष्ण अग्रहरि को स्मृति चिन्ह और शाल देकर अग्रहरि रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संरक्षक श्री विनोद अग्रहरि, श्री हरी लाल अग्रहरि, श्री कैलाश अग्रहरि, श्री शंभू नाथ अग्रहरि, श्री मृत्युंजय अग्रहरि, श्री राम भजन अग्रहरि, श्री सत्य प्रकाश अग्रहरि, श्री बिंदु अग्रहरि, श्री सागर अग्रहरि, श्री पिंकू अग्रहरि, श्री शुभेंदु अग्रहरि, श्री सुशील अग्रहरि, और महिला समाज से श्रीमती रेनू अग्रहरि, श्रीमती बबीता अग्रहरि, श्रीमती अनुराधा अग्रहरि, श्रीमती सुमन अग्रहरि, श्रीमती सारिका अग्रहरि, और श्रीमती मधुबाला अग्रहरि सहित बड़ी संख्या में अग्रहरी बंधु उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय में मंत्री रविन्द्र जायसवाल ने जनसुनवाई कर लोगो की समस्याओं का किया समाधान
Jamuna college
Aditya