आगरा: वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई गाय, 5 मिनट तक रुकी ट्रेन

खबर को शेयर करे

आगरा के राजा मंडी रेलवे स्टेशन के पास LC 498 पॉइंट पर वंदे भारत एक्सप्रेस से एक गाय टकरा गई। घटना के बाद लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाए, जिससे ट्रेन को 5 मिनट तक ट्रैक पर रुकना पड़ा। इस दौरान ट्रेन में बैठे यात्रियों में हलचल मच गई, लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई।

गाय के टकराने से वंदे भारत एक्सप्रेस का आगे का हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, इस घटना के बाद ट्रेन ने अपनी यात्रा पुनः शुरू की और भोपाल के लिए रवाना हुई। ट्रेन दिल्ली से भोपाल जा रही थी और इस घटना के कारण थोड़ी देर के लिए रुकी रही।

मामला थाना लोहा मंडी के अंतर्गत आता है, जहां यह दुर्घटना हुई। रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सकें। यात्रीगणों को हुई असुविधा के लिए रेलवे ने खेद व्यक्त किया है और कहा है कि सभी यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

इसे भी पढ़े -  लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को मिली बड़ी कामयाबी, 3.4 लाख की सिगरेट बरामद