राजातालाब तहसील में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर दिया धरना

खबर को शेयर करे

तहसीलदार न्यायिक के कोर्ट में तैनात कर्मचारी के ब्यवहार से नाराज थे अधिवक्ता

वाराणासी जिले के राजातालाब तहसील में सभागार में दी तहसील बार एसोसियेशन राजातालाब के अधिवक्ता राजेश कुमार सिंह व राजकुमार यादव के प्रस्ताव पर सदन की एक बैठक आयोजित की गई।इसके बाद राजातालाब तहसील के अधिवक्ताओं ने कार्य का बहिष्कार कर उप जिलाधिकारी कोर्ट के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।

तहसील बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामचन्द्र सिंह के नेतृत्व में सरसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया।प्रस्ताव यह पारित हुआ कि उप जिलाधिकारी द्वारा बीते एक जुलाई को कोर्ट में अधिवक्ताओं की ओर इशारा कर की गई टिप्पड़ी के प्रकरण में वार्ता करने के लिए बार द्वारा अधिवक्ताओं की तरफ से गठित की गई पांच सदस्यीय कमेटी में उप जिलाधिकारी द्वारा पहल न करने एवं और तहसीलदार न्यायिक के कोर्ट में तैनात कर्मचारी के ब्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं ने सम्पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहने का अधिवक्ताओं द्वारा निर्णय लिया गया।

वही कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अमृत कुमार सिंह द्वारा किया गया।

धरना प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा,सर्वजीत भारद्वाज,राजेश सिंह, राजकुमार यादव,प्रदीप कुमार सिंह,नंदकिशोर पटेल,पवन मिश्रा सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  एमएलसी ने पार्टी के पदाधिकारियो के साथ सुनी रेडियो पर प्रसारित प्रधानमंत्री के मन की बात