RS Shivmurti

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किशोरियों को किया जागरूक

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

राजातालाब।आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के बढ़ैनी खुर्द स्थित यूपी एकेडमी स्कूल पर रविवार को मिलान फाउंडेशन की गर्ल आइकन वर्तिका राय ने लड़कियों को उच्च शिक्षा एवं आत्मनिर्भरता के बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनीता, अनुष्का ,खुशबू, मधु, रेशम, खुशी यादव, काजल, दिव्यांजलि, अंजलि, उजाला, प्रतिभा, अर्चना, सुहानी ,सौम्या, श्रेया, श्रद्धा, काजल इत्यादि टीम की लोग उपस्थित रही।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री के आगमन से पहले सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
Jamuna college
Aditya