RS Shivmurti

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर वाराणसी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

न्यूज डेस्क–शिवम् तिवारी विक्कू

RS Shivmurti


वाराणसी।महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ डॉक्टर विभूति नारायण सिंह परिसर गंगापुर वाराणसी में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। परिसर में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि ३१ जुलाई २०२४ निर्धारित है। पूर्व वर्षों की भाँति गंगापुर परिसर के बी०कॉम०, बी०एफ०ए०, बी०ए०, एम० कॉम॰, एम०एफ॰ए॰ तथा एम॰ए० के समस्त विषयों में ऑनलाइन आवेदन की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है। पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी सभी पाठ्यक्रमों की ६० प्रतिशत सीटों पर सीधे प्रवेश लिए जाएँगे एवं ४० प्रतिशत सीटों पर मुख्य परिसर प्रवेश परीक्षा में शामिल कम अंक पाने वाले लो मेरिट अभ्यर्थियों को प्रवेश का अवसर दिया जाएगा।
आवेदनों की संख्या को देखते हुए ऐसा विश्वास व्यक्त किया जा रहा है कि अंतिम तिथि ३१ जुलाई २०२४ के उपरांत ऑनलाइन प्रवेश प्रारंभ होते ही बी०कॉम॰, बी०एफ०ए०, एम०कॉम० तथा एम०एफ०ए॰ आदि पाठ्यक्रमों की सीटें कुछ ही दिनों में भर जायेंगी।
वहीं दूसरी तरफ़ ग्रामीण क्षेत्र के अभ्यर्थियों की सुविधा को देखते हुए ऑफ़लाइन प्रवेश भी प्रारंभ किया गया है। ऐसे अभ्यर्थियों से संबंधित डेटा प्रवेश समिति के सदस्यों द्वारा ऑनलाइन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  काशी विद्यापीठ : प्रो. चतुर्भुजनाथ तिवारी को अर्पित की श्रद्धांजलि
Jamuna college
Aditya