magbo system

डाला छठ पर्व को लेकर प्रशासन हुआ सक्रिय, अधिकारियों ने किया घाटों का निरीक्षण

धीना/सकलडीहा (चंदौली), दिनांक 24 अक्टूबर 2025।
आगामी डाला छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने के उद्देश्य से प्रशासनिक स्तर पर तैयारियाँ तेज हो गई हैं।

आज दिनांक 24.10.2025 को उपजिलाधिकारी सकलडीहा महोदय, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा महोदय, खंड विकास अधिकारी धानापुर (B.D.O), सचिव ग्राम पंचायत, तथा थानाध्यक्ष धीना अपने दल-बल के साथ गंगा कटान क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों — महुजी, जिगना, दवनपुरा, विरासराय, गंगाधाम आश्रम महुजी आदि का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि सभी घाटों को समतल एवं सुरक्षित बनाया जाए, पानी में बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जाए, तथा लाइट की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

अधिकारियों ने यह भी कहा कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखी जाएगी। उन्होंने स्थानीय पुलिस बल को नियमित गश्त और निगरानी के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि छठ पर्व आस्था और अनुशासन का प्रतीक है, इसे आपसी सौहार्द एवं शांति के साथ मनाएँ।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

खबर को शेयर करे