RS Shivmurti

अपर पुलिस आयुक्त का औचक निरीक्षण: कार्यालय में अभिलेखों के रख-रखाव और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण पर जोर

खबर को शेयर करे

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) द्वारा सहायक पुलिस आयुक्त, सारनाथ के कार्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य कार्यालय में अभिलेखों के उचित रख-रखाव का आकलन करना और लंबित विवेचनाओं का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करना था। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने देखा कि कार्यालय में विभिन्न अभिलेखों का उचित प्रबंधन और अद्यतन नहीं हो रहा है, जिसके कारण मामलों के निस्तारण में देरी हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय स्तर पर सभी अभिलेख सुव्यवस्थित और सही तरीके से संधारित किए जाएं ताकि किसी भी मामले की जानकारी त्वरित और सही ढंग से प्राप्त की जा सके।

RS Shivmurti

अपर पुलिस आयुक्त ने लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का जल्द से जल्द निपटारा कर जनता को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाए। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस आयुक्त ने कार्यालय में कर्मियों की कार्यशैली को भी परखा और उन्हें अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा से निभाने की सलाह दी।

इसे भी पढ़े -  सीएम योगी का 22 नवंबर को संभावित वाराणसी दौरा
Jamuna college
Aditya