


वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के बरेका से उत्तरी ककरमत्ता जाने वाले मार्ग को विगत दिनों बरेका प्रशासन द्वारा बन्द कर दिया गया जिसके विरोध में उत्तरी ककरमत्ता व कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उच्चाधिकारियों से मिला था। गुरुवार को अपर नगर मजिस्ट्रेट आलोक वर्मा बरेका के प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर मामले की जानकारी ली और बरेका के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश यादव तथा अन्य अधिकारियों के साथ उक्त बाउंडरी का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां मौजूद रहने वालों से बातचीत किया तो स्थानीय निवासी संजय मौर्या का आरोप था कि पहले वहां पर बरेका प्रशासन ने रास्ता दिया था और बरेका ने अपना गेट भी लगाया था लेकिन बाद में उसको भी बन्द कर दिया गया और पूरब के तरफ रेलवे ट्रैक है जिसके बगल के रास्ते से हम लोग आते जाते हैं लेकिन भविष्य में कभी रेलवे अगर कोई रेलवे ट्रैक और बिछाता है तो रेलवे द्वारा उस रास्ते को भी बंद कर दिया जायेगा यह सुन कर एडीएम आलोक वर्मा ने पी आर ओ राजेश यादव से इस बारे में एन ई आर के मुख्यालय से बात कह कर रिपोर्ट मंगाने को कहा तथा वहां मौजूद लोगों को आश्वासन दिया कि उचित कार्यवाही होगी लगभग 1 घण्टे निरीक्षण करने के उपरांत एडीएम वहां से निकल गए। इस दौरान आरपीएफ ,बरेका के अधिकारियों सहित दर्जनों नागरिक उपस्थित रहे।
