magbo system

बारावफात पर एडिशनल सीपी ने जांची सुरक्षा

वाराणसी -एडिशनल सीपी कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, शिवहरी मीणा ने मुस्लिम सम्प्रदाय के प्रमुख पर्व बरावफात एवं जुम्मा की नमाज को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बेनिया बाग, नई सड़क, रामापुरा, रेवड़ीतालाब भेलूपुर, सोनारपुरा, अग्रवाल तिराहा, पाण्डेय हवेली, मदनपुरा, गोदौलिया चौराहा, बांसफाटक, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर गेट नं. 04, चौक, निची बाग, बुलानाला, मैदागिन चौराहा, कालभैरव मंदिर मोड़, विश्वेश्वरगंज, आदमपुर होते हुए गोलगड्डा तिराहा तक एवं आस पास के संवेदनशील स्थलो का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।

खबर को शेयर करे