एडिशनल सीपी ने की गश्त

खबर को शेयर करे


वाराणसी– एडिशनल सीपी लॉ एंड आर्डर डॉ. एस चन्नप्पा ने गुरुवार को पहड़िया से काली माता मंदिर, पांडेयपुर, पुलिस लाइन चौराहा, कचहरी, भोजूवीर होते हुए गिलट बाजर तक पुलिस बल के साथ गस्त किया। ये गस्त महाकुंभ हो लेकर की गयी। इस दौरान एडिशनल सीपी ने सुरक्षा व यातायात व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

इसे भी पढ़े -  गरीब किसान का बेटा बना जिले का 6 वा टॉपर बधाई देने वालों का घर पर लगा तांता,मिठाई खिलाकर,दी बधाई