RS Shivmurti

अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही सम्पादित की गयी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज दिनाक 13.02.2025 को उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, वाराणसी जोन-1 वार्ड-सिकरौल के प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही सम्पादित की गयी तथा सम्बन्धित थाने की अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। मौके पर जोनल अधिकारी श्री शिवाजी मिश्रा,अवर अभियंता प्रिया अग्रहरी व प्रवर्तन टीम उपस्थित रही l

RS Shivmurti

जोन-1 वार्ड-सिकरौल के अंतर्गत ज्योति केशरी द्वारा इंग्लिशिया लाइन चर्च कम्पाउन्ड के समीप, कैण्ट जिला-वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 96 वर्गमीटर के क्षेत्रफल में जी+1 तलों का निर्माण कार्य किये जाने पर उक्त अनधिकृत अवैध निर्माण को सील किया गया।

(उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जन मानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत प्लॉट ही खरीदें तथा मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।)

इसे भी पढ़े -  बुजुर्ग को झांसा देकर संपत्ति लिखवाए अपने नाम, डेढ़ करोड़ का दिया फर्जी चेक, मुकदमा दर्ज
Jamuna college
Aditya