RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण पर कार्रवाई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

उपाध्यक्ष के निर्देशानुसार, वाराणसी विकास प्राधिकरण (जोन-1) की प्रवर्तन टीम ने 13 दिसंबर 2024 को वाराणसी में दो अवैध निर्माणों के खिलाफ सील की कार्रवाई की।

RS Shivmurti

पहला मामला वार्ड शिवपुर, मौजा गणेशपुर का है, जहां सुनील कुमार द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए जी+1 का अवैध निर्माण किया गया था। दूसरा मामला वार्ड सिकरौल, मौजा खजुरी का है, जहां सईद द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए बीजी+1 के ऊपर शटरिंग का कार्य किया जा रहा था। इन दोनों मामलों में उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम, 1973 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की गई।

इस अभियान में जोनल अधिकारी श्री सिंह गौरव, अवर अभियंता विजय सिंह, प्रिया अग्रहरी, और प्रवर्तन टीम शामिल रही।

उपाध्यक्ष ने आम जनमानस से अपील की है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराए बिना कोई भी निर्माण कार्य न करें। अन्यथा अवैध निर्माण पर प्राधिकरण द्वारा कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़े -  कांग्रेस-सपा नेताओं की पुलिस से नोकझोंक:
Jamuna college
Aditya