RS Shivmurti

केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान परिसर में अवैध निर्माण के विरुद्ध कार्यवाही

खबर को शेयर करे

RS Shivmurti

सारनाथ, वाराणसी: केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान, सारनाथ द्वारा अवैध निर्माण के संदर्भ में उपाध्यक्ष, वाराणसी विकास प्राधिकरण को पत्र लिखे जाने के बाद दिनांक 14 दिसंबर 2024 को अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा के निर्देश पर संबंधित स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में निम्नलिखित अनियमितताएं पाई गईं:

  1. श्री संदीप यादव द्वारा 140 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी+1 तल का अनधिकृत निर्माण पाया गया। इसे बंद कराकर स्थल सील कर पुलिस अभिरक्षा में दिया गया।
  2. श्री आर.बी. कुशवाहा द्वारा 120 वर्ग मीटर क्षेत्र में जी+1 तल का पूर्व निर्मित अवैध भवन पाया गया। मानचित्र न प्रस्तुत करने पर नोटिस जारी किया गया, किंतु भवन अध्यासित होने के कारण सील नहीं किया गया।
  3. श्री ऋषि जायसवाल द्वारा 9600 वर्ग फीट क्षेत्र में जी+3 तल का निर्माण कार्य चल रहा था। स्वीकृत मानचित्र न दिखाने पर फिनिशिंग कार्य रोककर स्थल सील किया गया।

उपरोक्त कार्यवाहियां नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 के तहत की गईं।

इसे भी पढ़े -  काशी में महाकुंभ के मद्देनजर स्कूल बसों पर प्रतिबंध
Jamuna college
Aditya