लखनऊ के शहीद पथ पर युवती से बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Shiv murti

लखनऊ के शहीद पथ पर स्कूटी से जा रही एक युवती से बदसलूकी के आरोपी को पुलिस ने सीतापुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम फुरकान है, जो लुलु मॉल में कारपेंटरी का काम करता है। अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिणी केशव कुमार ने बताया कि इस मामले में गाड़ी नंबर के जरिए पुलिस ने गाड़ी मालिक अमरीश वर्मा तक पहुंच बनाई। अमरीश ने बताया कि घटना के दिन वह शहर में नहीं था और उसकी बाइक एक एक्सीडेंट के बाद मैकेनिक के पास थी।

फुरकान, जो मैकेनिक का दोस्त है, ने गैराज से गाड़ी उठाकर लुलु मॉल में काम किया और रात में लौटते समय उसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दो टीमें बनाई थीं, जिनके प्रयास से उसे गिरफ्तार किया गया।

घटना का विवरण

शिकायत के अनुसार, एलडीए कानपुर रोड की रहने वाली एक युवती, जो सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में एक प्राइवेट जॉब करती है, रविवार रात करीब 10:15 बजे ऑफिस से घर लौट रही थी। शहीद पथ पर लुलु मॉल के पास एक युवक (यूपी 32 जीडी 4080) उसकी स्कूटी का पीछा करने लगा। थोड़ी दूर जाकर उसने पीछे से युवती की कमर पर अश्लील तरीके से हाथ मारा और तेजी से भाग निकला। इस घटना के कारण युवती की स्कूटी लड़खड़ा गई और वह डर गई। पीछे से आ रहे एक बाइक सवार ने इस घटना का वीडियो बना लिया।

इस मामले में युवती की शिकायत पर बिजनौर पुलिस ने केस दर्ज किया और आरोपी की पहचान की।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti