नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी गिरफ्तार

Shiv murti



नाबालिग अपहृता सकुशल बरामद

 दिनांक-11.11.2024 को थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत वादी की नाबालिग पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष को आरोपी द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाने की घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-136/2024 धारा-363,366 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर अपहृता की सकुशल बरामदगी के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।

डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी व महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही के निर्देश के क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा नाबालिग अपहृता को पूर्व में सकुशल बरामद करते हुए आज दिनांक-05.12.2024 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त आदर्श उर्फ साहिल पुत्र प्रदीप सरोज निवासी बीरमपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 22 वर्ष को दानुपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान न्यायालय किया गया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti