RS Shivmurti

अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti


थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त (हिस्ट्रीशीटर) गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा महाकुंभ प्रयागराज-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही व अवैध असलहा/शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 01.01.2025 को उप निरीक्षक सुखवीर सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी व उ0नि0 हरिनाथ यादव मय पुलिस टीम क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत नटवा तिराहा हयातरोड़ चिमनी के पास से अभियुक्त माइकल सोनी उर्फ मुनीश सोनी पुत्र स्व0 जवाहर लाल सोनी निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर (हिस्ट्रीशीटर) को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तार अभियुक्त के पास से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0- 01.2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण—

RS Shivmurti
  1. माइकल सोनी उर्फ मुनीश सोनी पुत्र स्व0 जवाहर लाल सोनी निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-33 वर्ष ।
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0- 01.2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
    आपराधिक इतिहास —
  2. मु0अ0सं0- 1178/2016 धारा 452/336/323/504/506 भादवि थाना को0 कटरा जनपद मीरजापुर ।
  3. मु0अ0सं0- 104/2019 धारा 392/427/411 भादवि थाना महेवाघाट, जनपद कौशाम्बी ।
  4. मु0अ0सं0- 1178/2016 धारा 395/398/286 भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति क्षति निवारण अधि. व 7 सीएलए एक्ट थाना सैनी जपनद कौशाम्बी ।
  5. मु0अ0सं0- 1178/2016 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सैनी जनपद कौशाम्बी ।
  6. मु0अ0सं0- 1178/2016 धारा 2/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधि0 थाना सैनी कौशाम्बी ।
    गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
    उप निरीक्षक सुखवीर सिंह चौकी प्रभारी लालडिग्गी व उ0नि0 हरिनाथ यादव थाना को0कटरा मय पुलिस टीम ।
इसे भी पढ़े -  मुंबई में कई स्थानों पर छह घंटे में हुई 300 मिमी बारिश, सड़कों पर भरा पानी; ट्रेनों पर भी असर
Jamuna college
Aditya