
वाराणसी कफ सिरप प्रकरण से जुड़े मामले में फरार चल रहा ₹25,000 का इनामी आरोपी महेश कुमार सिंह शुक्रवार को पुलिस को चकमा देते हुए सीधे अदालत पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, लेकिन वह स्वयं न्यायालय में पेश हो गया।

रोहनिया थाना क्षेत्र से संबंधित इस मामले में महेश कुमार सिंह ने अपने अधिवक्ता शशिकांत राय उर्फ चुन्ना राय और विपिन शर्मा के माध्यम से अपर जिला जज/दूरगामी (चौदहवाँ) वित्त आयोग मनोज कुमार की अदालत में सरेंडर किया। अदालत ने आत्मसमर्पण स्वीकार करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने का आदेश दिया।
गौरतलब है कि महेश कुमार सिंह लंबे समय से फरार था और उस पर पुलिस ने ₹25,000 का इनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तारी न हो पाने के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहे थे।
अदालत में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। फिलहाल मामले में आगे की विधिक कार्रवाई नियमानुसार जारी है।