अवकाश प्राप्ति के बाद लेखपाल ने जमा नहीं किया नक्शा,गबन का मुकदमा हुआ दर्ज

खबर को शेयर करे

राजातालाब ।तहसील राजातालाब से अवकाश प्राप्त लेखपाल के द्वारा दो गांव का नक्शा जमा न किये जाने के कारण मुकदमा दर्ज कराया गया है।राजातालाब के उप जिलाधिकारी के आदेश पर रजिस्टार कानूनगो राजातालाब द्वारा पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। लेखपाल द्वारा नक्शा सरकारी अभिलेख बंदोबस्ती कार्यालय में उपलब्ध नहीं कराया गया है।बताया जाता है कि लेखपाल दिवाकर उपाध्याय पिछले साल ही अवकाश ग्रहण कर लिए हैं लेकिन उन्होंने दो गांव का नक्शा कार्यालय में जमा नहीं किया।मालूम हो कि उक्त लेखपाल का कार्यकाल काफी विवादित रहा है।लेखपाल के द्वारा राजस्व ग्राम छितौनी व माधोपुर परगना देहात अमानत तहसील राजातालाब का नक्शा गायब किए जाने का आरोप है।

इसे भी पढ़े -  काशी-सारनाथ एक्शन प्लान के क्रियान्वयन हेतु VDA उपाध्यक्ष द्वारा बैठक संपन्न
Shiv murti