RS Shivmurti

हरहुआ रिंग रोड पर ट्रैफिक लाइट खराबी से हादसे जारी

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र स्थित हरहुआ रिंग रोड चौराहे पर आज सुबह फिर एक हादसा हुआ। ट्रैफिक लाइटें काम न करने के कारण चौराहे पर रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। सुबह करीब 8 बजे एक डंपर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को तुरंत दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया।

RS Shivmurti

स्थानीय लोगों ने बताया कि चौराहे पर स्ट्रीट और ट्रैफिक लाइटें खराब पड़ी हैं, जिससे हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। दो दिन पहले भी इसी चौराहे पर एक ट्रक और बस की टक्कर हुई थी, जबकि पिछले सप्ताह दो ट्रेलर आपस में भिड़ गए थे।

बड़ागांव पुलिस ने डंपर और बाइक को कब्जे में ले लिया है। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ट्रैफिक लाइटें ठीक कराने और चौराहे पर उचित व्यवस्था करने की मांग की है। बार-बार हो रही दुर्घटनाओं से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं और इन्हें रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है।

इसे भी पढ़े -  काकोरी ट्रेन एक्शन आज़ादी के संघर्ष की महत्वपूर्ण घटना है-अनिल राजभर
Jamuna college
Aditya