

वाराणसी। चांदपुर चौराहे पर सोमवार की रात खड़ी काले रंग की एक बाइक को दूसरा व्यक्ति लेकर चला गया। कुछ देर बाद बाइक स्वामी पहुंचा तो गाड़ी न पाकर परेशान हो उठा। काफी देर तक खोजबीन के बाद वह व्यक्ति घर चला गया। सुबह इसका एहसास होने पर वह व्यक्ति बाइक पहुंचा गया।कोतवाली थाना क्षेत्र के विश्वेश्वरगंज कतुवापुरा निवासी रतन विश्वकर्मा सोमवार की देर शाम किसी काम से मडुवाडीह थानाक्षेत्र स्थित चांदपुर चौराहे पर गए थे। काले रंग की अपनी बाइक खड़ी करके कुछ काम में लग गए। कुछ देर बाद वापस लौटे तो बाइक गायब देख सन्न रह गए।मड़ौली चौकी इंचार्ज देवेंद्र दूबे के सहयोग से उनकी बाइक उनको वापस मिल गई।

