RS Shivmurti

नेशनल हाईवे पर हादसा, महाकुंभ श्रद्धालुओं की कार पिकअप से टकराई, 12 घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

स्थानियो ने कहा मिर्जामुराद हाइवे एक्सिडेंटल जोन , कब क्या हो जाय किसी को नहीं पता

RS Shivmurti

वाराणसी-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के लालपुर चट्टी के पास नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अर्टिगा कार चलती पिकअप से पीछे से जा टकराई, जिससे कुल 12 लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। कार सवार महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे। अर्टिगा कार में वाराणसी के सलारपुर निवासी निखिल कुमार (27), पूनम देवी (30), मुस्कान (12), खुशी (14), मीरा देवी (58), कृष्णा (7) और एक अन्य व्यक्ति सवार थे। ये सभी प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर वाराणसी लौट रहे थे। इसी दौरान लालपुर चट्टी के पास उनकी कार उसी दिशा में जा रही एक पिकअप से टकरा गई।पिकअप में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में दुबीया नेवादा (गाजीपुर) निवासी राजकुमार राजभर (25), संतोष राजभर (33), जीतन राम (56), रविंद्र राजभर (31), देवेंद्र राजभर (34), समंती देवी (40), गिरजा देवी (50) और सुमन देवी (25) शामिल हैं।हादसे में पिकअप में सवार महिलाएं और बच्चे बाल-बाल बच गए। सूचना मिलते ही मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि मिर्जामुराद हाईवे पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं से यह इलाका एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है।
वही जब दूसरी ओर मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बतलाया कि 6 लोग गम्भीर रुप से चोटिल हुए है साथ अन्य लोगो को हल्की फुल्की चोटे आई हुई है। गम्भीर रूप से चोटिल घायलों को ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

इसे भी पढ़े -  महाकुम्भ के दौरान मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने की तैयारी
Jamuna college
Aditya