मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह खदान में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। धुरिया गांव स्थित मगन दीवाना पहाड़ी की एक खदान में पोकलेन मशीन की चपेट में आने से मुंशी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और लोगों ने घटनास्थल पर हंगामा शुरू कर दिया।

जानकारी के अनुसार, चंदौली निवासी श्याम जी सिंह की खदान में चंदौली के चकिया थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी 40 वर्षीय जयहिंद यादव मुंशी के रूप में कार्यरत थे। गुरुवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे खदान में पोकलेन मशीन से खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान जयहिंद मशीन के काफी नजदीक खड़े थे। मशीन चालक ने जैसे ही पोकलेन को घुमाया, जयहिंद अचानक उसकी चपेट में आ गए और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया और खनन कार्य में लापरवाही का आरोप लगाया। स्थिति को गंभीर होता देख प्रशासन हरकत में आया।
सूचना पर चुनार एसडीएम राजेश वर्मा, सीओ चुनार मंजरी राव, अहरौरा और अदलहाट थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया और मामले की जांच का आश्वासन दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ चुनार मंजरी राव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पोकलेन चालक ने मशीन को घुमाते समय जयहिंद को नजदीक खड़ा हुआ नहीं देखा, जिसके चलते यह हादसा हुआ। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
