RS Shivmurti

बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर हादसा, शंटिंगमैन की दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे

पटना। बिहार के बेगूसराय स्थित बरौनी जंक्शन पर रेलवे की लापरवाही से एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 35 वर्षीय रेलवे कर्मी अमर कुमार राउत की जान चली गई। यह घटना आज सुबह करीब 9 बजे प्लेटफार्म संख्या 5 पर हुई। मृतक शंटिंगमैन अमर कुमार राउत समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के निवासी थे। हादसा उस समय हुआ जब वह बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन और बोगी को अलग करने की प्रक्रिया कर रहे थे।

RS Shivmurti

अमर कुमार सभी यात्रियों के उतरने के बाद इंजन बदलने के काम में लगे थे और कपलिंग खोलने के लिए इंजन और बोगी के बीच पहुंचे थे। इसी दौरान अचानक इंजन को बैक कर दिया गया, जिसके कारण अमर कुमार इंजन और बोगी के बीच दब गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया, लेकिन ड्राइवर ने स्थिति संभालने के बजाय इंजन से उतरकर वहां से भागने की कोशिश की।

इस हादसे के करीब दो घंटे बाद अमर कुमार का शव बाहर निकाला जा सका और प्लेटफार्म पर रखा गया। परिवार के लिए यह एक बड़ा सदमा है, क्योंकि अमर कुमार ने अपने पिता की मृत्यु के बाद वर्ष 2021 में अनुकंपा के आधार पर रेलवे में नौकरी प्राप्त की थी।

इसे भी पढ़े -  गाजियाबाद में एक दिन में 7 लोग कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
Jamuna college
Aditya