RS Shivmurti

ए.बी.वी.पी ने सोनभद्र जिले के कार्यकर्ताओं ने चोपन घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

सोनभद्र- प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी डाला नगर से आने वाली भव्य कांवर यात्रा को ध्यान में रखते हुए चोपन घाट पर अभाविप कार्यकर्ताओं ने यह SFD के माध्यम से घाट पर चलाया स्वच्छता का कार्यक्रम सावन माह के पवित्र महीने में यह भव्य कांवर यात्रा प्रत्येक वर्ष जल भरने के लिए चोपन घाट पर बड़ी संख्या में जिला भर से भक्त चोपन घाट से जल भरकर डाला में विराजमान अचलेश्वर महादेव मंदिर पर जला अभिषेक के लिए प्रस्थान करते हैं | प्रांत जनजातीय कार्य संयोजक मनमोहन निषाद ने बताया की अभावीप के विकाशार्थ विधार्थी (SFD) पर्यावरण एवं धारणीय विकास के प्रति सामाजिक चेतना एवं विद्यार्थियों के माध्यम से जागरूकता लाने का काम करती हैं

RS Shivmurti

सोनभद्र विभाग सह संयोजक सौरभ सिंह पंकज ने बताया की यह कांवर यात्रा में जिला भर बडी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं जो चोपन घाट से जल भरकर डाला नगर में विराजमान अचलेश्वर महादेव मंदिर में जला अभिषेक के लिए प्रस्थान करते हैं कांवर यात्रा को ध्यान में रखकर विकाशार्थ विधार्थी के कार्यकर्ताओं ने चोपन घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान | प्रमुख रूप से दो जिला संगठन मंत्री विवेक जी, सोनभद्र जिला संयोजक मृगांक दुबे, विश्वजीत साहनी, अनमोल सेठ, श्याम पाठक,राजबली साहनी, शिखर सोनी,वैभव पांडे, आशीष अग्रहरी,रमेश साहनी,शिवम, अनिकेत सिंह, जतिन पांडे,हिमांशु तिवारी,उज्जवल मौर्य, नील प्रताप सिंह, शिवम विश्वकर्मा, रिषभ यादव,आदित्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे|

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु राजातालाब तहसील में आराजी लाइन व सेवापुरी ब्लॉक की तहसील टास्क फोर्स की बैठक
Jamuna college
Aditya