


सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच अधिवक्ताओं ने धूमधाम से मनाई होली

राजातालाब। दी तहसील बार एसोशिएशन राजातालाब के परिसर में बुधवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने गीत-संगीत प्रस्तुत कर जहां समां बांध वाहवाही लूटी वही अधिवक्ताओं ने सिर पर रंग-बिरंगी टोपी लगा एक-दूसरे को रंगों से सराबोर कर जमकर अबीर-गुलाल उड़ाएं।अधिवक्ताओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया।होली खेले मसाने में…रंग बरसे…जोगीरा सररर…भंग का रंग जमा हो चकाचक… होलिया में उड़े ला गुलाल.. होली खेले रघुवीरा…पर तालियां बजा झूम उठे।ठंडई का भी दौर चला।
होली मिलन समारोह में अध्यक्ष चंद्रशेखर उपाध्याय, महामंत्री अमृत कुमार सिंह, पूर्व अध्यक्ष दिनेश शर्मा, सर्वजीत भारद्वाज, मुखराज, रामजी पटेल, छेदीलाल यादव, भूपेंद्र सिंह, पूर्व महामंत्री नंदकिशोर सिंह पटेल, नागेश उपाध्याय, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, राजकुमार यादव, राजेश सिंह, रितेश सिंह, शिवम पांडेय, राकेश सिंह ‘सोनू’, आंनद पाल, रमेश कुमार, पवन मिश्रा, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ‘पिन्टू’,त्रिपुरारी यादव समेत अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे।