भारतीय सेना के सम्मान में 51 फीट हनुमान जी की प्रतिमा के नीचे आरती व हनुमान चालीसा पाठ

Shiv murti

वाराणसी: काशी की पावन धरती पर देशभक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब 51 फीट ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा के नीचे भारतीय सेना के सम्मान में भव्य आरती व हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सेना के जवानों के शौर्य, साहस और समर्पण को समर्पित था। आयोजन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु, स्थानीय नागरिक और युवा शामिल हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसके बाद श्रद्धालुओं ने एक साथ बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस दौरान पूरा वातावरण ‘जय हनुमान’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों से गूंज उठा। सेना के जवानों के लिए की गई यह प्रार्थना और आराधना उनके प्रति समाज की कृतज्ञता को दर्शाती है।

आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से युवा पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को और अधिक प्रबल किया जा सकता है। 51 फीट ऊंचे हनुमान जी की प्रतिमा के साक्षी में यह आयोजन एक प्रेरणास्पद और भावनात्मक क्षण बन गया।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti