


सोनभद्र- संघर्ष, लोगों के लिए लड़ना, लोगों की सेवा करना और रचनात्मक कार्य करना ही आम आदमी पार्टी की पहचान है। इसी उद्देश्य से प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह के निर्देश पर आज ग्राम अइलकर7 रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर स्थल पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने श्रमदान करके साफ सफाई किया गया।
जिलाध्यक्ष रमेश गौतम ने कहा प्रख्यात समाजवादी चिंतक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया ने “जेल,वोट,फावड़ा” का सिद्धांत दिया।
जेल-संघर्ष का प्रतीक
वोट-परिवर्तन का प्रतीक
फावड़ा-रचनात्मकता का प्रतीक है। श्रमदान कार्यक्रम हर महीने के पहले शनिवार को नियमित जिले में अलग अलग स्थानों पर आगे भी चलेंगे। आज के श्रमदान में जिला उपाध्यक्ष राजकुमार मौर्या, संरक्षक राजेंद्र मौर्या, वि0स0 अध्यक्ष दिनेश पटेल, जिला सचिव कमला, वि0स0 उपाध्यक्ष सुरेंद्र पटेल,अनवर अली,राम रतन मौर्या,श्यामलाल मौर्या,कलावती देवी,प्रभादेवी, अमरावती, विमला आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी( सोनभद्र ब्यूरो चीफ)