वाराणसी पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार वांछित एवं फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मण्डुआडीह थाना पुलिस और मिशन शक्ति / एण्टी-रोमियो टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर एक युवक को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण और सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत की गई।
दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मण्डुआडीह सब्ज़ी मंडी क्षेत्र में एक व्यक्ति महिलाओं और लड़कियों पर अशोभनीय टिप्पणियां कर रहा है। सूचना के आधार पर कस्बा चौकी इंचार्ज राहुल कुमार सिंह और मिशन शक्ति टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को दोपहर लगभग 12:10 बजे गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान विकास पुत्र बिंदु पटेल, निवासी तुलसीपुर, मण्डुआडीह, उम्र लगभग 23 वर्ष के रूप में हुई है। उसके विरुद्ध थाना मण्डुआडीह में मु0अ0सं0 0282/2025, धारा 296 बी.एन.एस के अंतर्गत अभियोग दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मण्डुआडीह पुलिस व मिशन शक्ति / एण्टी-रोमियो टीम की संयुक्त कार्रवाई में अश्लील टिप्पणियां करने वाला युवक गिरफ्तार
