RS Shivmurti

सड़क दुघर्टना मे घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

रोहनिया। खुशीपुर मे रविवार को कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसको पुलिस ने इलाज के लिए बीएचयू स्थित ट्रामा सेन्टर भेजा था जहा पर ईलाज के दौरान बेगूसराय बिहार निवासी रविकुमार 45 वर्ष की मौत हो गयी। गजाधरपुर निवासी अनिल कुमार का ईलाज चल रहा है। मृतक एक वेयर हाउस मे काम करता था वहीं से अखरी जा रहा था कि दुघर्टना मे घायल हो गया था। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा। घटना की सूचना मिलते ही परिजनो मे कोहराम मच गया। मृतक को 6 साल की एक लड़की है। पत्नी मनीषा पिता विभुन देव शाह का रो रो कर बुरा हाल था।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी के फूलपुर में सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की मौत
Jamuna college
Aditya