वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें चंदौली निवासी 20 वर्षीय युवक सन्नी राय की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, सन्नी राय काम के सिलसिले में हाईवे पार कर रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल सन्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
सन्नी राय सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनुपरा गांव के निवासी थे और वाराणसी स्थित तिरुपति बालाजी बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे। शुक्रवार रात जब वह काम से लौट रहे थे, तो हाईवे पार करते वक्त तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही फूलपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित किया।
परिजनों के पहुंचने पर उनका बुरा हाल हो गया, और परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के परिजनों ने प्रशासन से दोषी वाहन चालक की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। एसओ फूलपुर, प्रवीन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है। घटना के बाद गांव के प्रधान अमरनाथ खरवार और अन्य ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे।
ब्यूरोचीफ गणपत राय