वाराणसी: मंडुवाहीह पुलिस ने चोरी के सात मोबाइल के साथ एक युवक व दो बाल अपचारी को बनारस स्टेशन के वाहन स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया है।
पुलिस की पूछ ताछ में आरोपी युवक रोहित सिंह निवासी केशव बिहार कालोनी नई बस्ती पांडेयपुर ने बताया कि मेरा एक साथी बाल अपचारी है जो टोटो चलाता है उसके साथ टोटो में हम सभी तीनो लोग घूमते हैं और होटलों में से मोबाइल चोरी करके सिम निकालकर स्टेशन पर जाकर कम दाम में बेच देते हैं। हम लोग होटल एलिगेंस,होटल फोर एलिमेंट,होटल चंद्रा ड्रीम्स से चोरी किया हुवा मोबाइल स्टेशन पर बेचने के लिए पहुचे थे जिसपर मंडुवाहीह पुलिस ने मोबाइल के साथ पकड़ लिया।
एसआइ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि शुक्रवार को एक युवक रोहित सिंह और दो बाल अपचारी 16 वर्ष व 17 वर्ष जो मोबाइल बेचने जा रहे थे तीनो लोगो को सात मोबाइल के साथ बनारस स्टेशन के वाहन स्टैंड के पास से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई विवेक यादव, हेड कांस्टेबल संजय भारती, कांस्टेबल रामकिरत चौहान थे।