राजातालाब। स्थानीय थाना क्षेत्र के दीपापुर गांव में बुधवार को अपने खेत में काम कर रही मुन्नालाल की पत्नी सावित्री देवी नामक महिला को गांव के ही पड़ोस के लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसको लेकर भुक्त भोगी महिला के पति मुन्ना लाल ने राजातालाब थाने पहुंचकर मारने वाले अपने पड़ोसी 17 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया। घायल महिला का आरोप है कि वह अपने खेत में काम कर रही थी जो उसके पति के नाम से है।उसी समय गांव के सेवालाल ,मिठाई लाल, चमेला, राजेंद्र सहित 17 लोग आए और उसे मार पीटकर अधमरा छोड़ दिया और बताया कि विपक्षी ने उनके खेत पर कब्जा कर लिया था। तहसील में शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उन्होंने विपक्षियों से अपनी जमीन छुड़ा ली थी। जिससे पड़ोसी नाराज थे और खुन्नस खाए थे। और कहा कि विपक्षियों ने उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। जिसको लेकर राजातालाब पुलिस ने 17 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।
