उत्तराखंड-नवीन सिंह भंडारी. जोशीमठ ब्लॉक का पगनो गांव विगत कई वर्षों से दरार एवं भूस्खलन का दंश झेल रहा है आपको बता दें कि लगातार आजकल पहाड़ों में मानसून की बरसात हो रही है जिस कारण एक बार फिर से मानसून की बरसात पगनो गांव के लिए मुसीबत बन चुकी हैं, इस गांव में लगातार ऊंची पहाड़ियों से जबरदस्त मालवा गांव के निकट पहुंच रहा है जिसके चलते पूरे गांव को काफी खतरा बना हुआ है। बड़ी बात तो यह है कि पिछले वर्ष अगस्त माह में पगनो गांव में कई परिवारों के आशियाने , गाय के गोसाले, मंदिर मठ ,दुकान, रास्ता मुख्य सड़क, बच्चों का प्राइमरी विद्यालय, सब कुछ तबाह हो गया। आज भी पूरा गांव डर के साए में जी रहा है पूरे गांव में सन्नाटा पसर चूका है चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है । ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ठीक ऊपर से पहाड़ियों से हर दिन जबरदस्त मालवा पहुंच रहा है जिस मालवा के साथ साथ सांप बिच्छू भी बह कर आ रहे हैं। जिस कारण ग्रामीणों में काफी खौफ बना हुआ है।
ग्रामीणों का यह तक कहना है कि अभी शुरुआती बरसात है और अभी बरसात के दो माह और बाकी हैं और अगर जल्द कुछ कार्रवाई नहीं होती है तो कभी भी ग्रामीणों के साथ कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।। बता दे की शासन और प्रशासन की टीम पगनो गांव पहुंची जहां पर प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों से मुलाकात करी और ग्रामीणों की जन समस्याओं को भी सुना।