magbo system

02 बाल अपचारी समेत कुल 04 शातिर चोरों को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड कर गिरफ्तार किया गया

वाराणसी।

थाना लालपुर पाण्डेयपुर में अलग-अलग स्थानों से चोरी करने वाले 02 बाल अपचारी समेत कुल 04 शातिर चोरों को थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड कर गिरफ्तार किया गया,

इनके कब्जे से 01 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 2,99,500/- रूपये नगद व चांदी के 16 अदद सिक्के, 01 जोड़ी कान का टप्स पीली धातु, 04 जोड़ी पायल सफेद धातु, 02 अदद मंगल सूत्र पीली धातु, 02 अदद चांदी की नोट, 01 अदद करधनी सफेद धातु, 01 अदद अंगुठी पीली धातु, 01 अदद कैमरा, 01 अदद टीवी ओनिडा, 01 अदद लैपटाप, 01 अदद सब्बल व घटना मे प्रयुक्त 01 अदद आटो बरामद ।

खबर को शेयर करे