वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार स्थित रानी सब्जी मंडी में मंगलवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। घटना होते ही सब्जी मंडी के पास में मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी-अपनी गाड़ियां सुरक्षित स्थानों पर हटाने लगे।
जानकारी के अनुसार, भदोही जिले के चोरी के निवासी राजेंद्र मोदनवाल सब्जी लेने के लिए कपसेठी सब्जी मंडी आए हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक से सब्जी मंडी के मुख्य द्वार पर पहुँचे ही थे की बाइक में अचानक उसमें स्पार्क हुआ और कुछ ही सेकंड में बाइक धू-धू कर जलने लगी। आग की लपटें उठते ही सब्जी मंडी में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बाल्टी और ड्रमों में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका,लेकिन तब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बाइक पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी।
गनीमत यह रही कि आग अन्य खड़ी बाइकों या दुकानों तक नहीं पहुंची, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलते ही कपसेठी थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया।
पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में बाइक के वायरिंग में शॉर्ट सर्किट के कारण बाइक में आग लगने की संभावना जताई जा रही है। घटना के बाद बाजार में सामान्य स्थिति बहाल कर दी गई है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
