
सांसद डिंपल यादव पर की गई अभद्र टिप्पणी समाज की हर नारी का अपमान है।इस शर्मनाक बयान के खिलाफ आज समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष माननीय रीबू श्रीवास्तव के नेतृत्व में वाराणसी जिला मुख्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय को ज्ञापन सौंपकर मौलाना साजिद रसीदी पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की माँग की गई।प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा रीबू श्रीवास्तव जी ने कहां की–
१-यह हमला डिंपल यादव जी पर नहीं हर एक उसे महिला पर है जो सम्मान और संविधान के दायरे में जीना चाहती है! हमारी शालीनता को हमारी कमजोरी समझने की भूल मत करो!
डिंपल जी पर उंगली उठाने वालों की जुबान समाजवादी महिला सभा बंद करना जानती है!
महानगर अध्यक्ष महिला सभा वाराणसी संगीता पटेल ने कहा कि– — जो करेगा नारी का अपमान महानगर महिला सभा वाराणसी उसका देगी मुंहतोड़ जवाब। इस आंदोलन में प्रमुख रूप से मौजूद रहीं:
जिला अध्यक्ष शशि यादव, महानगर अध्यक्ष महिला सभा संगीता पटेल , आरती कुशवाहा, अवंतिका सिंह, आयशा सिद्दीकी, पायल जायसवाल, यशोदा पटेल, दुर्गावती पटेल, सपना कुशवाहा, अंजू सिंह, विद्या भारती, पुतुल यादव, रेखा पाल, कौशल्या यादव, रीता यादव, प्रमिला यादव, प्रतिभा सिंह, सुजाता यादव, रीना यादव, डॉ संध्या, सलमा, मंजू खरे, यासमीन खान, अमीषा पटेल, निशा शर्मा, संगीता सोनकर,
और साथ में डटे रहे राजेश यादव, राजू साहनी, प्रवीण, विनोद केसरी, लक्ष्मण सोनकर , कासिम शाह, मोहम्मद शमीम, मनोज यादव, धर्मवीर पटेल,सहित अन्य साथी।
माननीय रीबू श्रीवास्तव
प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश।