RS Shivmurti

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में सी एम डैशबोर्ड से संबंधित निर्धारित बिंदुओं की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

निर्धारित बिंदुओं की बेहतर प्रगति हर हाल में सुनिश्चित हो- मुख्य विकास अधिकारी

RS Shivmurti
जिलाधिकारी एस. राजलिंगम के निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में सी एम डैशबोर्ड से संबंधित निर्धारित बिंदुओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जनपद में संचालित समस्त योजनाओं/ कार्यक्रमों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रहे। निर्धारित कार्यक्रमों में बेहतर परफॉर्म करने के निर्देश दिए ताकि जनपद की रैंकिंग बेहतर रहे। उन्होंने कहा कि अगली समीक्षा से पूर्व बेहतर प्रगति सुनिश्चित कर लिया जाय अन्यथा जिन विभागों की प्रगति कम पति जाएगी उनकी जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कम रैंकिंग वाले कार्यक्रमों अल्पसंख्यक, पिछड़ा विभाग की पूर्व दशम छात्रवृत्ति, जल जीवन मिशन,मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना,कृषि विभाग की पर क्रॉप मोर ड्रॉप,पी एम कुसुम योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, नई सड़कों का निर्माण, सड़कों का अनुरक्षण, अनुसूचित जाति, सामान्य वर्ग पूर्व्दशम छात्रवृत्ति, ग्राम पंचायत 15 वाँ वित्त आयोग फैमिली आईडी आदि पर विशेष ध्यान देते हुए बेहतर प्रगति सुनिश्चित किए जाने के कड़े निर्देश दिए।
जल निगम ग्रामीण को लक्ष्य के सापेक्ष हर घर नल जल का कनेक्शन तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को फील्ड में स्वयं जाकर कार्यों की मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। जनपद में लोगों की फैमिली आईडी बनाने का कार्य शीघ्रता से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। इसके लिए ग्राम पंचायत राज विभाग, विकास विभाग,पूर्ति विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा, बाल विकास विभाग आदि के अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया।
अधिकारियों द्वारा जनपद की समस्त गौशालाओं का नियमित निरीक्षण कर ससमय रिपोर्ट उपलब्ध करने के निर्देश दिए। कहा। कि पशुओं के लिए पर्याप्त चारा पानी, शेड आदि का प्रबंध सुनिश्चित रहे। कन्या सुमंगला योजना में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रखने हेतु निर्देशित किया गया। कज्जाकपुरा सहित निर्माणाधीन समस्त सेतुओं का निर्माण कार्य तेजी से कराने के निर्देश दिए। पुरानी सड़कों के अनुरक्षण एवं नई सड़कों के निर्माण के निर्धारित कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने हेतु पी डब्ल्यू डी को निर्देशित किया गया। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण स्वीकृत में अपेक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए।
जनपद में निर्माणाधीन समस्त परियोजनाओं को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को त्वरित गति से पूर्ण कराकर हैंडओवर कराने की कार्यवाही किया जाय। निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी संदीप चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, पी डी डीआरडीए, डी सी मनरेगा, अपर नगर आयुक्त, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, पी डब्ल्यू डी, सेतु निगम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी महिला व्यापार मंडल का शपथ ग्रहण समारोह
Jamuna college
Aditya