
रामनगर (वाराणसी) । प्राचीन रामनगर से आज रामनगर जोन की स्कूल चलो अभियान की रैली निकाली गई जिसमें रामनगर के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों एवं अध्यापकों ने बढ़-चढ़ के प्रतिभाग किया। रैली को खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र वाराणसी स्कन्द गुप्त एवं पार्षद रामकुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। “मम्मी पापा हमें पढ़ाओ- स्कूल में चलकर नाम लिखाओ”, “हिंदू मुस्लिम सिख इसाई- सब मिलकर करेंगे पढ़ाई”, आधी रोटी खाएंगे- स्कूल में पढ़ने जाएंगे” जैसे ढेर सारे नारे लगाते हुए बच्चे उत्साह के साथ पंक्तिबद्ध हो विद्यालय से रवाना हुए। इस अवसर पर कंपोजिट विद्यालय रामनगर प्राचीन के प्रधानाध्यापक अजय कुमार तिवारी पंडित सुगनू के प्रधानाध्यापक रहमत अली कंपोजिट विद्यालय चौक के प्रधानाध्यापक मुख्तार अहमद के साथ- साथ अध्यापकगण क्रमशः उमाकांत सिंह यादव, रोशनी खरवार, राजीव सिंह, दीवान परवेज, विकास कुमार, सीमा पूजा सहित बड़ी संख्या में बच्चे अध्यापक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।