ट्रैक्टर की चपेट में आने से कक्षा चार की छात्रा की हुई दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे

वाराणासी जिले के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में गुरुवार सुबह 11 बजे एक दुखद घटना हुई। जहां स्कूल से घर लौट रही कक्षा चार की साछि बिंद नामक एक छात्रा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौत हो गई।

वही हरसोस गांव निवासी रमाशंकर बिंद की 10 वर्षीय पुत्री साक्षी एक निजी विद्यालय में पढ़ती थी।वह रोज की तरह स्कूल से साइकिल पर घर लौट रही थी। जब वह विद्यालय से कुछ ही दूर पहुंची,तभी जंसा से राजातालाब की ओर जा रहे तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रैक्टर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी।जिससे यह हादसा हो गया।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि साक्षी सड़क पर गिर गई और ट्रैक्टर उसे कुचलते हुए आगे निकल गया। घटना के बाद बिना नंबर के ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया।

घटना देखकर आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने जंसा-राजातालाब मार्ग पर ट्रैक्टर को सड़क के बीच रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही जंसा पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों ने चालक की गिरफ्तारी और ट्रैक्टर मालिक को मौके पर बुलाने की मांग की। उग्र होते परिजनों को देख स्थानीय पुलिस ने उच्च अधिकारियों को सूचित किया। एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने राजातालाब और मिर्जामुराद थाने की फोर्स बुलाकर परिजनों को समझाने का प्रयास किया।

मृतका साक्षी तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। उसके पिता रमाशंकर बिंद डीएलडब्ल्यू रेलवे में नौकरी करते हैं। घटना से मां ईसरावती देवी का रो-रोकर बरा हाल है।

इसे भी पढ़े -  सीएम योगी का 22 नवंबर को संभावित वाराणसी दौरा
Shiv murti