वाराणसी। अस्सी क्षेत्र स्थित अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंगदल काशी महानगर की ओर से रामानुज कोट (मुमुक्ष भवन) में प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। प्रयागराज में 12 वर्षों के बाद महाकुंभ पुनः लग रहा है। जिसको लेकर राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री अर्जुन कुमार मौर्य ने कहा कि काशी महानगर की बैठक बुलाई गई है इसका मुख्य उद्देश्य है कि महाकुंभ जो 12 वर्षों में लगता है वह 2025 में प्रयागराज में लग रहा है। डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया का आगमन कुंभ की दृष्टि से हो रहा है। बड़ा मेला, जिस में 30 से 40 करोड़ लोग सम्मिलित होते हैं। बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि महाकुंभ के लिए किसी को निमंत्रण नहीं होता, फिर भी श्रद्धा से हज़ारों वर्षों से गाँव गाँव से दूर तक से श्रद्धावान हिंदू आते रहते हैं। 2025 में प्रयाग में महाकुंभ ! उत्तरायण आरंभ 14 जनवरी 2025 से लेकर महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 तक प्रयाग में महाकुंभ होगा। ! हमारे हिंदू धर्म में, भगवान महादेव ने शिव पुराण में कहा है कि पाँच उत्तम दानों में अन्नदान प्रथम हैं। हज़ारों किलोमीटर दूर से कठिनाईयों से जूझकर भी महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्रियों को भोजन खिलाना यह हमारे जीवन का सर्वोत्तम काम और पुण्य कार्य हैं। हम शायद महाकुंभ में नहीं जा पाएँगे, लेकिन तीर्थयात्रियों को खिलाने का पुण्य काम कर के हम महापुण्य तो प्राप्त कर ही सकते हैं। इस महाकुंभ में काशी से क्या व्यवस्था है किस तरह से करनी है इसी उद्देश्य को लेकर बैठे आहूत की गई है।उन्होंने कहा कि जाति विशेष का इस महाकुंभ में कोई काम नहीं है हमारा जाती हमारा धर्म हमारा समाज है तो हमारे ही लोग वहां पर रहेंगे किसी अन्य जाति विशेष के लोग वहां पर नहीं रहेंगे। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष कुमार निगम ने कहा कि प्रयागराज में जो महाकुंभ लगने वाला है उसको लेकर आज हम अस्सी क्षेत्र में एक बैठक आयोजित किए हैं। संगठन में सबका अलग-अलग दायित्व होगा किसको कौन सा कार्य करना है और इस कार्यक्रम को कैसे सफल बनाना है।उन्होंने कहा कि सनातन धर्म को मानने वाले जितने लोग भी जा रहे हैं उनको किस प्रकार से भोजन दवा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना इस बैठक और हमारे संगठन का उद्देश्य है।इस दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के 80 से 90000 लोग वहां मौजूद रहेंगे। इस बैठक में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष संतोष निगम, उपाध्यक्ष एडवोकेट शैलेंद्र सिंह, विभाग महामंत्री आनंद दुबे, विभाग महामंत्री श्रवण कुमार मौर्य, अध्यक्ष रिंकू देवांशी, हरिनाथ सिंह, रवि केसरी, नवरत्न, प्रदीप केसरी, अरविंद लाल शर्मा, विकास कुमार, बृजेश, अंकित सेठ, सुमित सेठ अजय मौर्य शामिल रहे।