RS Shivmurti

ओबरा राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया।

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

ओबरा(सोनभद्र) शुक्रवार दिनाँक 19 जुलाई 2024 को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ओबरा सोनभद्र में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार के नेतृत्व में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। ‘एक वृक्ष अपने लिए’ एवं ‘एक पेड़ माँ के नाम’ के उद्देश्य को साकार करने हेतु ओबरा के तहसीलदार सुशील कुमार को आमंत्रित किया गया। सत्र 2024-25 में महाविद्यालय की ओर से 1499 पौधे लगाए जाएंगे। बीते शुक्रवार को कुल 1000 पौधों को लगाया गया जिसमें आम, अमरूद, शरीफा, कटहल, नीम, बड़हल, नीबू आदि शामिल थे। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण कर हम इस विश्व स्तरीय समस्याओं जैसे असंतुलित जलवायु परिवर्तन से बच सकते हैं। पर्यावरण प्रभारी श्री उपेंद्र कुमार ने बताया कि बढ़ती गर्मी और उमस से राहत वृक्ष ही दिला सकते है। इस अवसर महाविद्यालय के प्राध्यापक प्रो. राधाकांत पांडेय, डॉ. संतोष कुमार सैनी, डॉ. आलोक यादव, राजेश प्रसाद, डॉ. विभा पांडेय, डॉ. बिना यादव, डॉ. विजय प्रताप यादव डॉ. महीप कुमार, डॉ. वैशाली शुक्ला, डॉ. सचिन कुमार एवं डॉ. तुहार मुखर्जी के साथ – साथ कर्मचारीगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

RS Shivmurti

रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) सोनभद्र

इसे भी पढ़े -  IAS अफ़सर को घूस लेते हुए पकड़ा गया.
Jamuna college
Aditya