वाराणसी:- रखौना बॅार्डर रिंग रोड पर गैस भरे टैंकर में लगी भीषण आग।
मिली जानकारी के अनुसार टैंकर हरहुआ जा रही थी, टैंकर खाली होने के लिए। तभी रखौना बॅार्डर रिंग रोड पर टैंकर में अचनाक आग लग गई।
तमाम कोशिश के बावजूद अग्निशमन विभाग आग पर काबू नहीं पा सका, आसपास के गांव को खाली कराये जाने की सूचना है।