RS Shivmurti

मिजोरम में आज लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ, सैन्य विमान सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए आया था म्यांमार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

मिजोरम में आज लेंगपुई एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ। राजधानी आइजोल के पास स्थित लेंगपुई एयरपोर्ट पर म्यांमार सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेंगपुई एयरपोर्ट आइजोल के पास स्थित एक घरेलू एयरपोर्ट है। सूत्रों के अनुसार सैन्य विमान उन सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए म्यांमार से आया था, जो पिछले हफ्ते भारत-म्यांमार सीमा पार कर मिजोरम में दाखिल हुए थे।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  आगरा में बेकरी का बॉयलर फटा:
Jamuna college
Aditya