अमेठी जिले से गुजरने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार ईको वैन भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर से टकरा गई। इस हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना किलोमीटर संख्या 67.5 पर दोपहर में हुई, जब लखनऊ से कुशीनगर जा रही ईको वैन अचानक अनियंत्रित होकर टैंकर से भिड़ गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना मिलते ही बाजार शुकुल पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।
घायलों में हर्षिता (30), गुड़िया (34), पूजा (30), खुशी रॉय, शिखा कुमारी (24), स्नेहा (20), सौम्या (23) और वाहन चालक इरशाद अली शामिल हैं। इनमें से दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है, जबकि अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज जारी है।
थाना प्रभारी दयाशंकर मिश्रा ने बताया कि कार तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर टैंकर से टकराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।