magbo system

भेलूपुर के भदैनी इलाके में दिल दहलाने वाली घटना: युवक ने पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी इलाके में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। राजेंद्र गुप्ता नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस दर्दनाक घटना में मृतकों में पत्नी नीतू गुप्ता (45 वर्ष), बेटा नवनीत गुप्ता (25 वर्ष), बेटा सुभेंदर गुप्ता (15 वर्ष), और बेटी गौरंगी गुप्ता (16 वर्ष) शामिल हैं।

आरोपी ने पहले भी की थी हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, इससे पहले भी राजेंद्र गुप्ता अपने पिता और गार्ड की हत्या कर चुका था। वारदात रात में हुई, जब राजेंद्र ने अपने परिवार पर गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गया। घटना के पीछे की वजहों में यह भी बताया जा रहा है कि राजेंद्र ज्योतिषी की बातों में आकर पत्नी को अपने काम में बाधा मानने लगा था। वह दूसरी शादी को लेकर पत्नी से अक्सर बहस करता था।

वृद्ध मां और किरायेदारों की अनभिज्ञता

घटना के समय घर में राजेंद्र की वृद्ध मां भी मौजूद थीं, लेकिन अधिक उम्र के कारण वे चलने-फिरने में असमर्थ हैं। राजेंद्र के मकान में करीब 15 से 20 किरायेदार रहते हैं, लेकिन किसी को इस भयानक वारदात का अंदेशा नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को तुरंत जानकारी दी।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है। यह घटना पूरे क्षेत्र में भय और दुख का माहौल पैदा कर गई है।

रिपोर्ट-सोनाली पटवा

खबर को शेयर करे