RS Shivmurti

150 कावरियों का जत्था बाबाधाम रवाना ,बोल बम के जय घोष से गूंजयमान हुआ पूरा कस्बा

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

Rangesh Singh

RS Shivmurti

सोनभद्र जिले के म्योरपुर स्थानीय कस्बा सहित पड़री, परनी, हरहोरी, देवरी, बलियारी, रासपहरी आदि गाँव से रविवार को करीब 150 कवरियो का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। जत्था हवाई पट्टी मोड़ से शुरू हुआ सभी कावड़ियों ने दिहवार बाबा का आशीर्वाद लेकर पैदल सोनेश्वर महादेव मंदिर पहुंच बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। अपने अपने साधन से सभी कवरियो का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ । डोल नगाड़े के साथ म्योरपुर नगर में कावड़ियों ने खूब जयकारे लगाए। इस दौरान म्योरपुर विकासखंड के बीडीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिस बल तैनात रही।सभी कावड़ियों द्वारा बिहार प्रदेश के सुल्तानगंज पहुंचकर सोमवार को जल लेकर लगभग सौ किलोमीटर का कठिन पैदल मार्ग प्रारम्भ कर बाबाधाम पहुंच कर जलाभिषेक करेंगे। वही बैजनाथ धाम में भोलेबाबा का जलाभिषेक के साथ ही बासुकीनाथ का दर्शन करेंगे।

इसे भी पढ़े -  स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत वाराणसी में पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने की पहल: रत्नाकर राय
Jamuna college
Aditya