RS Shivmurti

वाराणसी : रहीम शाह दरगाह में की गई चादर पोशी, लंगर के साथ सजी महफिल

खबर को शेयर करे

वाराणसी। बेनियाबाग नई सड़क स्थित रहीमशाह बाबा के दरगाह पर तीन दिवसीय आयोजन किया गया है। इसके तहत शुक्रवार को चादरपोशी की गई। वहीं लंगर के साथ ही शाम को महफिल सजी। बाबा की चादर पोशी से मन्नतें पूरी होती हैं। वहीं तमाम तरह की बाधाओं से मुक्ति मिलती है।

RS Shivmurti

दरगाह के सरपरस्त मोहम्मद शाहिद ने बताया कि बाबा से जो भी लोग मुरादे मांगते हैं, अवश्य पूरी होती है। उपरी बाधा से भी राहत मिलती है। पूरे दरगाह को आकर्षक तरीके से सजाया गया। बताया कि तीन दिवसीय उर्स गुरुवार से शुरू हुआ है। जो लोग यहां आकर मन्नत मांगते हैं या चादर चढ़ाते हैं, उनकी सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

उर्स के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। इस अवसर पर दरगाह के मोहम्मद सैफ रहीमी, अब्दुल सलाम रहीमी, मोहम्मद सफील रहीमी, चांद बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  फर्जी सिम लेने पर 3 साल जेल, 50 लाख जुर्माना
Jamuna college
Aditya