
आग गाड़ी में कैसे लगी जांच के बाद ही पता चल पाएगा वीके श्रीवास्तव ए आर एम रोडवेज वाराणसी
चोलापुर क्षेत्र -आजमगढ़ रोड से आ रही रोडवेज की अनुबंधित गाड़ी UP 50- DT – 9997 में मोहाव स्थित NHAI पुल पर अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से अनुबंधित रोडवेज की अंबेडकर नगर डिपो बस वाराणसी आ रही थी। सुबह 6:30 बजे के लगभग मोहाव बाजार स्थित पुल पर बस के इंजन का अलार्म बजने लगा और उसके उपरांत इंजन में धुआं दिखने लगा ड्राइवर ने तत्काल खतरा भाप कर गाड़ी रोक सभी पैसेंजर को जल्दी-जल्दी उतारने लगा। कुछ ही समय बाद आग़ पूरी गाड़ी को पकड़ लिया।गाड़ी ड्राइवर संविदा कर्मी राजाराम यादव उम्र 36 वर्ष ग्राम कोलवाज बहादुर, थाना कोतवाली आजमगढ़ का निवासी है। और उसे गाड़ी का कंडक्टर जितेंद्र सिंह 27 वर्ष संविदा कर्मी ग्राम इनायतपुर थाना हसायन जिला हाथरस का निवासी है इन दोनों लोग ने सभी पैसेंजर को सुरक्षित उतराव दिया। कंडक्टर के कथनानुसार 68 पैसेंजर थे जिसमें दो पास था किसी भी यात्री की हताहत होने की सूचना नहीं है। तत्काल कंडक्टर ने पुलिस को सूचना दिया तत्काल थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम मौके पर पहुंचे थाना में मौजूद फायर बिग्रेड की गाड़ी को तत्काल घटना पर भेजा।आग पर काबू पाया इसकी सूचना वाराणसी रोडवेज को दी गयी।तत्काल मौके पर ए आर एम वी के श्रीवास्तव घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी जलने के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया। इस बाबत पूछने पर उन्होंने बताया यह जांच का विषय है इसके बाद ही पता चल पाएगा कि आग अचानक कैसे लगी हम लोगों को यह बड़ी खुशी की बात है गाड़ी के सभी पैसेंजर सकुशल गाड़ी से उतर गए थे।