


दिनांक 15 फरवरी 2025 शनिवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर के प्रांगण में राष्ट्रीय सेवा योजना के साथ दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया। इस विशेष शिविर के उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित डॉक्टर सुरेंद्र प्रताप सिंह यादव जी विभाग अध्यक्ष हिंदी समता पीजी कॉलेज सादात गाजीपुर रहे। शिविरार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य का होना आवश्यक है। लक्ष्य विहीन व्यक्ति कभी भी ना तो कुछ कर सकता है और ना ही समाज के विकास में अपना कोई योगदान दे सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित अरुण कुमार पांडेय मॉडल प्राइमरी स्कूल मिर्जापुर सैदपुर के प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमारी भावी पीढ़ी हमारे युवा स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाएं हैं। वह इस सात दिवसीय विशेष कैंप में अपने व्यक्तित्व का विकास तो करते ही है साथ ही समाज के विकास में भी सहयोगी बनते हैं। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार गुप्ता जी ने यह बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना में सम्मिलित व्यक्तियों के लिए श्रमदान आवश्यक है और यह श्रमदान हमारे समाज में बेहतर सकारात्मक परिवर्तन ला सकता है। उन्होंने अपने व्याख्यान में स्वामी विवेकानंद एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन से संबंधित अनेक उदाहरण को उजागर किया इसअवसर पर मंच का संचालन श्री रामरूप प्रवक्ता अंग्रेजी राजकीय महाविद्यालय सैदपुर गाजीपुर ने किया एवं स्वागत भाषण तथा धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर साधना मौर्या ने किया। इस अवसर पर कल 50 50 शिविरार्थी उपस्थित रहे।
