जौनपुर में गौ तस्करों का कहर: सिपाही शहीद, मुठभेड़ में एक बदमाश ढेर

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में 17 मई की रात गौ तस्करों द्वारा पुलिस पर किए गए हमले में एक सिपाही शहीद हो गया। यह घटना रात करीब 11:30 बजे की है जब पुलिस टीम खुज्जी मोड़ के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया, जिसमें गौ तस्कर सवार थे। पुलिस ने जब वाहन को रोकने का प्रयास किया तो तस्करों ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी और कांस्टेबल दुर्गेश को टक्कर मार दी। घायल हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद पुलिस सतर्क हुई और तस्करों का पीछा शुरू कर दिया। तस्कर जौनपुर से वाराणसी की ओर भाग निकले। रास्ते में उन्होंने पिकअप छोड़ दी और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर भागने लगे। वाराणसी के चोलापुर से होते हुए वे चंदवक की ओर भागने लगे। पुलिस टीम ने तस्करों का पीछा करते हुए उन्हें घेरने की कोशिश की।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें तीन बदमाश घायल हो गए। मुठभेड़ में एक बदमाश सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा, थाना जलालपुर, जिला जौनपुर के सीने में गोली लग गई। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना में दो अन्य बदमाश – नरेंद्र यादव पुत्र हौसिला यादव निवासी रमना, चौबेपुर, वाराणसी और गोलू यादव पुत्र संकठा यादव निवासी टड़िया, थाना अलीनगर, चंदौली – को पैरों में गोली लगी। दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  थाना जलालपुर पुलिस टीम द्वारा गोवध करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक पिकअप, 06 राशि गोवंश, 04 मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद-

पुलिस ने बताया कि यह पूरी कार्रवाई करीब 60 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद अंजाम दी गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। शहीद कांस्टेबल दुर्गेश की शहादत को लेकर पुलिस अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

वहीं, पुलिस विभाग ने तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने एक बार फिर यह दिखाया कि पुलिस जान जोखिम में डालकर अपराधियों से लोहा ले रही है, लेकिन अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद हैं। प्रशासन ने कहा है कि दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएंगे।

ब्यूरोचीफ गणपत राय